हापुड़, अगस्त 2 -- हापुड़ संवाददाता। गढ़ रोड स्थित एक कीटनाशक डीलर द्वारा किसानों को कीटनाशक दवा न देने व घटिया दवा देने की शिकायत पर जिला कृषि अधिकारी ने टीम के साथ दुकान पर छापा मारा। दुकान पर बड़ी मात्रा में कीटनाशक दवा मौजूद मिली, इसके साथ ही वर्ष 2020 की एक्सपाइरी कीटनाशक दवा भी मिली है। टीम ने मौके से करीब बीस दवाओं के नमूने जांच के लिए हैं। जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा। जांच रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। समाचार लिखे जाने तक कृषि विभाग की टीम मौके पर जांच कर रही थी। गांव लालपुर निवासी आदेश चौधरी ने डीएम कार्यालय में शिकायती पत्र देते हुए बताया था कि उन्हें एक कंपनी की घटिया कीटनाशक दिए गए हैं। इस मामले में डीएम अभिषेक पांडेय ने जिला कृषि अधिकारी को शिकायत देते हुए 15 दिन में जांच रिपोर्ट मांगी है। शुक्रवार की...