बुलंदशहर, जुलाई 16 -- जिले में नकली उर्वरक एवं बीज की रोकथाम के लिए कृषि विभाग की टीम द्वारा लगातार छापेमार कार्यवाही की जा रही है। बुधवार को टीम ने जिले की सातों तहसीलों में छापाकार कार्यवाही करते हुए उर्वरक के नमूने लिए हैं। क्षेत्रों में पहुंचकर उर्वरक विक्रेताओं के यहां जांच करते हुए सभी टीमों ने 40 स्थानों से 17 नमूने भरे। यह नमूने जांच को भेजे जाएंगे। जांच में अद्योमानक या नकली मिलने की पुष्टि होने पर विक्रेता पर कार्रवाई होगी। जिले में छापामार कार्यवाही के दौरान उपकृषि निदेशक बबलू कुमार ने बुलंदशहर तहसील क्षेत्र में, जिला कृषि अधिकारी आरके यादव की टीम ने सिकंदराबाद एवं शिकारपुर तहसील क्षेत्र में पौध संरक्षण अधिकारी अर्चना वर्मा की टीम ने स्याना एवं अनपूशहर क्षेत्र में उप संभाग कृषि प्रसार अधिकारी रामू सिंह की टीम ने खुर्जा तहसील क्...