अमरोहा, जून 28 -- डीएम के निर्देश पर कृषि विभाग की टीम ने जिलेभर में कृषि रक्षा रसायन विक्रेता के प्रतिष्ठानों पर छापामारी की। कृषि कार्य में प्रयोग होने वाली रासायनिक दावों के सैंपल लेकर जांच को भेजे गए हैं। छापामारी के दौरान 11 विक्रेता प्रतिष्ठान बंद का भाग निकले। 11 विक्रेताओं के लाइसेंस सस्पेंड किए गए हैं। एक विक्रेता को नोटिस दिया गया है। उधर इस कार्रवाई से विक्रेता में खलबली मची रही। डीएम के निर्देश पर उप कृषि निदेशक राम प्रवेश ने कृषि रक्षा रसायन की उचित मूल्य पर गुणवत्ता युक्त उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने के लिए तहसील वार टास्क फोर्स अधिकारी नामित किए है। जिसमें तहसील अमरोहा में उप कृषि निदेशक, नौगावां सादात में वरिष्ठ कृषि रक्षा सहायक, हसनपुर में जिला कृषि अधिकारी तथा धनौर में जिला कृषि रक्षा अधिकारी नामित किए गए है। उक्त टीम ने ...