बरेली, जुलाई 4 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में डीएम अविनाश सिंह ने शुक्रवार को कृषि विभाग की जिला निगरानी समिति (डीएमसी) की बैठक की। बैठक में एशियाई उद्यमिता शिक्षा एवं विकास सोसायटी (एएसईईडी) के नेतृत्व में जिले में किसान उत्पादक कम्पनी और किसान उत्पादक संगठन के विकास के संबंध में चर्चा की। जिसमें संबंधित कम्पनी के प्रतिनिधि ने बताया कि 11 विकास खंडों में एफपीओ गठन के संबंध में कार्रवाई की जानी है। इस पर डीएम ने निर्देशित किया कि किसानों को परंपरागत कृषि से हटकर गैर परंपरागत कृषि पर भी ध्यान देना चाहिए। डीएम ने उद्यान, पशुपालन, मत्स्य विभाग के अधिकारियों से आपसी समंवय, सामंजस्य से कार्य कर एफपीओ के उत्थान में कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कहा इसे एक ब्रांड के रूप में उभराने के साथ निर्मित उत्पादों की ब्रांडिंग करा...