मुजफ्फरपुर, अगस्त 17 -- कांटी। प्रखंड मुख्यालय से सटे कृषि विभाग की कथित जमीन बिक्री के मामले में उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा की ओर से जांच का निर्देश देने के बाद सरगर्मी बढ़ गई है, जिस जमीन के कृषि विभाग के होने का दावा किया जा रहा है, उस खेसरा को खुद कृषि विभाग ने कभी जिक्र नहीं किया है, जिस खेसरा के अवैध बिक्री की बात कही गई है। वह 10324 है जो नवीन कुमार के नाम से है। इसका जिक्र कृषि विभाग ने किसी भी पत्र में नहीं किया है। इस बीच रविवार को अनुमंडल कृषि पदाधिकारी पश्चिमी ने कांटी कस्बा स्थित जमीन पर घेराबंदी को लेकर कांटी सीओ को पत्र लिखा है। इस पत्र में भी उक्त खेसरा का जिक्र नहीं है। नवीन कुमार ने अधिकारियों को बताया कि उक्त जमीन पर 21 नवंबर 2023 को न्यायालय से उनके पक्ष में फैसला है। अनुमंडल कृषि पदाधिकारी ने रविवार को सीओ को पत्र लिख ...