सहारनपुर, जून 29 -- कृषि विभाग द्वारा की जा रही छापामारी से नाराज कृषि कीटनाशक विक्रेताओं ने अपनी दुकानें बंद कर विरोध जताया है। शनिवार को व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुभाष सिंघल ने बताया कि जिला कृषि अधिकारी द्वारा दुकानों पर प्रतिदिन की छापामारी से कृषि कीटनाशक व रासायनिक खाद बीज विक्रेता आहत हैं। इन वस्तुओं से संबंधित लाइसेंस होने व जीएसटी देने के बाद भी आए दिन छापामारी व सेंपलिंग की कार्रवाई की जा रही है। कृषि कीटनाशकों, रासायनिक खाद बीज का सीजन होने के चलते छापामारी से परेशान दुकानदार ठीक से काम नहीं कर पा रहे हैं। दुकानदार कुलभूषण त्यागी, विपिन चौधरी व आकर्ष सिंघल का कहना था कि विभाग द्वारा किसी भी जांच में वह सहयोग करने को तैयार हैं। लेकिन उत्पीड़न की कार्रवाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दुकानदारों ने आए दिन छापेमारी व सेंपलिंग की कार्र...