पिथौरागढ़, मई 30 -- पिथौरागढ़। जनपद के आठों विकासखण्ड में 29 मई से 12 जून तक कृषि एवं कृषि कल्याण विभाग,आईसीएआर एवं कृषि विज्ञान केंद्र गैना की और से सभी विकासखंडो के 135 न्यायपंचायतों में जाकर किसानों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के पहले दिन ब्लॉक बिण,मूनाकोट,धारचूला,गंगोलीहाट, डीडीहाट में इस अभियान की शरूआत हुई l कार्यक्रम में किसानों को कृषि से संबंधित नयी तकनीकों,प्राकृतिक खेती,मोटे अनाजों के महत्व,पशुपालन, मौनपालन,कृषि मौसम संबंधित जानकारी दी गई। यहा किसानों को विभिन्न योजनाओं प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि,मृदा स्वास्थ्य कार्ड,फसल बीमा आदि की जानकारी दी गई। इस दौरान मुख्य कृषि अधिकारी अमरेंद्र चौधरी,मुख्य उद्यान अधिकारी अभिनव कुमार,मुख्य पशुपालन अधिकारी डा. योगेश शर्मा, मत्स्य विभाग से रमेश चलाल,डा.महेन्द्र सिंह,डा.चेतन कुमार भ...