मोतिहारी, अगस्त 6 -- हरसिद्धि, निसं। मिलेट्स खेती को बढ़ावा देने के लिए सरकार किसानों को मुफ्त में बीज उपलब्ध करा रहा है। इस योजना के तहत प्रखंड के घीवाढार पंचायत में 22 एकड़ में क़ृषि विभाग बाजरा की खेती कराने के लिए किसानों को मुफ्त मे बीज दिया है। मडुआ की खेती मठलोहियार पंचायत में 16 एकड़ में किसानों से विभाग करा रही है। जहां किसानों को बीज मुफ्त में दिया जा रहा है। कूटनी की खेती करने के लिए यादोपुर पंचायत का चयन किया गया है। जहां 16 एकड़ में कूटनी की खेती क़ृषि विभाग कराने जा रही है। गायघाट स्थित बीआरबीएन के डीलर शिव शक्ति खाद बीज भंडार से बीज का वितरण किया जा रहा है। बीज वितरण की मॉनिटरिंग प्रखंड क़ृषि पदाधिकारी राघो प्रसाद कर रहे हैं। जबकि वितरण में कृषि समन्वयक सुरेश कुमार, प्रमोद प्रसाद, किसान सलाहकार नयन प्रसाद सिंह,ठाकुर जयराम सिंह आदि...