बुलंदशहर, मई 16 -- कृषि विभाग की टीम ने गुरुवार को जिले में छापामार कार्रवाई कर दुकानों से दवाईयों और बीज के सैंपल लिए हैं। खानपुर, दौलतपुर और अमरगढ़ समेत कई स्थानों पर उर्वरक की उपलब्धता की जांच करते हुए दुकानदारों को निर्देश दिए हैं। डीएओ ने कहा कि दुकानदार नियमानुसार दुकानों को चलाएं। यदि कहीं पर कोई अनियिमतता मिलती है संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। इस दौरान उर्वरक के दस सैंपल लेकर उन्हें जांच को भेजा जा रहा है। जिला कृषि अधिकारी रामकुमार यादव ने बताया कि मौजूदा समय में किसानों द्वारा मक्का, ज्वार, बाजरा, मूंग, उड़द और धान की खेती की जा रही है। इसके लिए किसानों को उर्वरक की जरूरत होती है। कुछ जिलों से नकली बीज एवं उर्वरक लाकर माफिया जिले में दुकानदारों को बेच रहे हैं। इसके लिए शासन के आदेश पर जिले में टीमें बनाकर दुकानों पर निरीक...