लखनऊ, अगस्त 13 -- प्रदेश के 40 जनपदों में कृषि विभाग का टेंडर दिलाने के नाम पर जालसाजों ने चिनहट के रहने वाले कारोबारी शशांक गिरी से 40 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित व्यवसायी की तहरीर पर तीन के खिलाफ गोमतीनगर विस्तार थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमा कोर्ट के आदेश पर हुआ है। शशांक सिंह कृषि से संबंधित यंत्रों का कारोबार करते हैं। उन्होंने अपनी तहरीर में लिखा कि वर्ष 2020 में उनके परिचित रजनीश पांडेय ने गोमतीनगर विस्तार में रहने वाले अभितोष अस्थाना उनकी पत्नी नम्रता और रवितोष से मुलाकात कराई थी। बातचीत शुरू हुई और व्यवसाय तक पहुंच गई। अभितोष ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा एग्री स्टैक योजना चलाई जा रही है। वह कृषि यंत्रों से संबंधित ठेका उन्हें दिला देंगे। 40 जिलों के टेंडर के लिए 40 लाख रुपये की मांग की। इसके बाद उसने बलरामपुर के कृषि व...