बस्ती, जुलाई 6 -- बस्ती, निज संवाददाता। जिले के परसरामपुर ब्लाक क्षेत्र में स्थित कीटनाशी विक्रेताओं के दुकानों मारा छापा। दुकानों पर छापा मारने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। छापामारी जिला कृषि रक्षा अधिकारी रतनशंकर ओझा की ओर से की गई। इस दौरान मैसर्स मौर्य बीज भंडार, मैसर्स जायसवाल कीटनाशक केंद्र का लाइसेंस निरस्त करते हुए दवाओं को सीज कर दिया गया है। जिला कृषि रक्षा अधिकारी ने बताया कि परसरामपुर ब्लाक क्षेत्र में कीटनाशी विक्रेताओं के दुकानों पर निरीक्षण किया गया है। निरीक्षण के दौरान मैसर्स मौर्य बीज भंडार, मैसर्स जायसवाल कीटनाशक केंद्र पर कैश मेमो, स्टॉक रजिस्टर सहित अन्य कागजात नहीं उपलब्ध कराने पर इन दोनों दुकानों का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया। जिसमें इन दुकानों पर अवैध तरीके से कीटनाशक की दवाओं की बिक्री करने पर सीज की कार्रवाई की ...