लखनऊ, जुलाई 30 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता कृषि विभाग ने किसानों से अपील की है कि वे उन्हीं फर्मों के कृषियंत्र क्रय करें जो फर्म upyantratracking.in नामक पोर्टल पर रजिस्टर्ड हों। विभाग ने बयान जारी कर कहा है कि सरकार ने कृषि यंत्रीकरण को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं जैसे सब मिशन आन एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन योजना, प्रमोशन आफ एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन फॉर इन सीटू मैनेजमेन्ट आफ क्रॉप रेज्ड्यू आदि योजनाएं शुरू की हैं, जिनमें कृषकों को आधुनिक उन्नत कृषि यंत्रों पर सत्यापन के बाद डीबीटी के माध्यम से कृषि विभाग की ओर से अनुदान प्रदान किया जाता है। यह भी कहा गया है कि समस्त योजनाओं का लाभ कृषकों को केवल आनलाइन पोर्टल के माध्यम से ही अनुमन्य है। इसलिए कृषकों को कृषि यन्त्रों की बुकिंग एवं अन्य निर्धारित प्रकिया की सम्यक जानकारी एवं उससे संबंधित सावधान...