कन्नौज, नवम्बर 13 -- कन्नौज। कृषि विभाग ने सख्ती दिखाते हुए गुरुवार को जिले की आठ खाद, बीज और कीटनाशक दुकानों पर औचक निरीक्षण किया। ग इस कार्रवाई के दौरान एक दुकान से खाद का नमूना जांच के लिए लिया गया, जिसे प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। निरीक्षण के दौरान जिला कृषि अधिकारी संत लाल गुप्ता ने दुकानदारों को चेतावनी दी कि खाद निर्धारित दामों पर ही किसानों को बेची जाए। अधिक मूल्य वसूलने या घटिया खाद बेचने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने किसानों को सलाह दी कि वे फसलों की मृदा परीक्षण रिपोर्ट के अनुसार ही खाद का उपयोग करें ताकि मिट्टी की उर्वरता और फसल की उत्पादकता बनी रहे। उन्होने अगौस और विजनापुर समितियों में किसानों के बीच जाकर उन्हें डीएपी पर निर्भरता कम करने और इसके विकल्प के रूप में एनपीके, सिंगल सुपर फास्फेट और पोटाश आधारित खादों का प्रयो...