अलीगढ़, जून 29 -- कृषि विभाग कर रहा खाद, बीज, कीटनाशक व्यापारियों का उत्पीड़न एग्रो इनपुट डीलर्स एसोसिएशन ने कलक्ट्रेट में सैांपा ज्ञापन अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। प्रदेश में कृषि विभाग द्वारा खाद, बीज एवं कीटनाशक व्यापारियों पर लगातार छापे डालकर प्रताणित किया जा रहा है। उनके लाइसेंस निरस्त करने सहित अन्य कार्यवाही की जा रही है। जिससे पूरे प्रदेश के व्यापारियों में भय का माहौल उत्पन्न हो गया है एवं व्यापारी अपनी दुकानें बंद करने को तैयार हैं। यह बातें शनिवार को एग्रो इनपुट डीलर्स एसोसिएशन के बैनर तले डीएम को ज्ञापन देने पहुंचे व्यापारियों ने कहीं। खाद-बीज व्यापारियों ने कहा कि निर्माता कम्पनियो द्वारा यूरिया 242 से लेकर 246 तक होलसेलर को बिल किया जा रहा है और इस पर केवल 4 से 5 रूपये ही भाड़ा दिया जा रहा है जबकि भाड़ा 25 से लेकर 30 रूपये तक...