देवरिया, जून 6 -- देवरिया, निज संवाददाता। उप कृषि निदेशक सुभाष मौर्य ने बताया कि नेशनल मिशन ऑन नेचुरल फार्मिंग योजना के अंतर्गत कुल 54 क्लस्टरों का चयन किया गया है। इन क्लस्टरों में कृषि विभाग के प्राविधिक सहायक, बीटीएम, एटीएम एवं कृषि सखियों के माध्यम से किसानों को प्राकृतिक खेती के प्रति जागरूक किया जा रहा है। प्राकृतिक खेती को बढ़ाने को जीवामृत, बीजामृत, घन जीवामृत, दशपर्णी अर्क के निर्माण एवं वितरण के लिए बायो इनपुट रिसोर्स सेंटर (बीआरसी) की स्थापना प्रस्तावित है, जिसका चयन जिला स्तरीय निगरानी समिति द्वारा किया जाएगा। बीआरसी को उद्यमी, संस्था या समूह को प्राकृतिक खेती का अनुभव होना चाहिए। बीआरसी संचालक को अपने खेतों में भी प्राकृतिक जैविक आदानों का प्रयोग करना अनिवार्य होगा। बीआरसी के संचालन को गाय का गोबर, गौमूत्र तथा पौधों से प्राप्...