कौशाम्बी, जनवरी 6 -- डीएम डॉ. अमित पाल ने उदयन सभागार में कृषि विभाग एवं कृषि एलाइड विभागों की योजनाओं एवं कार्यक्रमों की प्रगति समीक्षा किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को योजनाओं को लेकर जरूरी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने एफपीओ की समीक्षा के दौरान उप कृषि निदेशक से कहा कि कार्ययोजना बनाकर एफपीओ को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रेरित करें। एआर-कोआपरेटिव को जिले में खाद की पर्याप्त उपलब्धता बनाए रखने के निर्देश देते हुए कहा कि कालाबाजारी की शिकायत प्राप्त होने पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। पररंपरागत कृषि विकास योजना, एग्री जंक्शन, पीएम कुसुम योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की प्रगति समीक्षा के दौरान उप कृषि निदेशक को लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत प्रगति लाने के निर्देश दिए। पं.दी.द.उ. किसान समृद्धि योजना एवं प...