बगहा, जून 9 -- नरकटियागंज, नगर प्रतिनिधि। मुख्यमंत्री कृषि विद्युत योजना के तहत हर खेत तक बिजली की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए नरकटियागंज प्रखंड के जयमंगलापुर से जुड़ी मियां के टोला गांव तक मुख्य मार्ग के समीप बिजली का पोल लगाकर हाई टेंशन तार दौड़ाया जाएगा। यह जानकारी बिजली एसडीओ चंदन कुमार ने दी है। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र के कृषि उपभोक्ताओं व किसानों को सिंचाई के लिए सस्ते दर पर बिजली उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए कृषि फीडर का कार्य शुरू कर दिया गया है। 4 किलोमीटर तक हाईटेंशन तार दौड़ाया जाएगा। इसमें कुल 80 पोल लगाए गए हैं। बोरवेल के समीप 25 केवीए का 45 छोटा ट्रांसफार्मर भी लगाया जाएगा। ताकि कृषि के लिए किसानों को खेतों तक बिजली मिल सकें और वे लोग आसानी पूर्वक खेती कर सकें। श्री कुमार ने बताया कि कृषि फीडर के जयमंगलपुर से लेकर जु...