सासाराम, मई 6 -- नासरीगंज, एक संवाददाता। कृषि विद्युत कनेक्शन को लेकर डेहरी-नासरीगंज मुख्य पथ पर स्थित अमियावर पंचायत भवन में विद्युत जेई पंकज कुमार शर्मा के नेतृत्व में शिविर आयोजित किया गया। शिविर में गड़बड़ी वाले विद्युत प्रपत्र में सुधार करने के साथ नए कनेक्शन के लिए आवेदन लिये गए। जेई ने बताया कि दो उपभोक्ताओं के बिजली बिल में आन स्पॉट सुधार किया गया। कहा किसानों को जागरूक करने के लिए प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। बताया पंचायत की अमियावर व मनौली गांव में माइकिंग करायी गई। बताया कि प्रखंड की सभी 12 पंचायतों में शिविर आयोजित की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...