औरंगाबाद, मई 8 -- देव, एक संवाददाता। देव प्रखंड के सभी पंचायतों में किसानों को कृषि बिजली कनेक्शन देने के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा। जेई संतोष कुमार ने बताया कि इच्छुक किसान कृषि कनेक्शन सुविधा ऐप, वितरण कंपनी के पोर्टल, विद्युत कार्यालय या शिविरों के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए किसानों को पहचान पत्र, आधार कार्ड और जमीन से संबंधित दस्तावेज देने होंगे। यह पहल किसानों को आसान और त्वरित बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...