सिमडेगा, मार्च 9 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान पूसा नई दिल्ली के द्वारा आयोजित होने वाले कृषि विज्ञान मेला को ले डीसी ने अधिकारियो के साथ बैठक की। डीसी अजय कुमार सिंह ने बताया कि मेला का उदघाटन केन्द्रीय कृषि मंत्री सह सांसद अर्जुन मुंडा के द्वारा किया जाएगा। मेले में देश के विभिन्न कृषि संस्थान, कृषि विश्वविद्यालय एवं कृषि विज्ञान केंद्र कृषि के उन्नत तकनीकियों का प्रदर्शन करेंगे। उन्होने बताया कि मेले का मुख्य विषय कृषि उद्यमीता- समृद्ध किसान रखा गया है। उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए मूल्य संवर्धन और फसल विविधता पर चर्चा की जाएगी। साथ ही आधुनिक कृषि और बागवानी की उन्नत तकनीकों को देखने का अवसर मिलेगा जो उत्पादकता को बढ़ाने में मदद करेगी। मेले मे कृषक संगठन, महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा स्टॉल भी लगाया जाएग...