चित्रकूट, मई 13 -- चित्रकूट, संवाददाता। दीनदयाल शोध संस्थान से संचालित कृषि विज्ञान केन्द्र गनीवां में प्रभु श्रीराम के अनन्य भक्त रामचरित मानस के रचयिता गोस्वामी तुलसीदास की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। इसके लिए कृषि विज्ञान केन्द्र में बैठक हुई। जिसमें तय किया गया कि गोस्वामी तुलसीदास की जयंती पर उनकी प्रतिमा स्थापित की जाएगी। जिसका अनावरण संत मोरारी बापू व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। बैठक का शुभारंभ बुद्ध पूर्णिमा पर अतिथियों ने पुष्पार्चन के साथ किया। दीनदयाल शोध संस्थान के राष्ट्रीय संगठन सचिव अभय महाजन ने कहा कि 31 जुलाई को गोस्वामी तुलसीदास की जन्म जयन्ती में तुलसी कृषि विज्ञान केन्द्र परिसर में प्रतिमा स्थापित होना सुनिश्चित हुआ है। जिसमें संत मोरारी बापू एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल होकर प्रतिमा का अनावरण करेंगे। सभी ...