दरभंगा, फरवरी 25 -- जाले। स्थानीय कृषि विज्ञान केन्द्र के सभागार में सोमवार को भागलपुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त के हस्तांतरण का लाइव प्रसारण किया गया। इसमें पांच सौ से अधिक किसानों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक जीबेश कुमार ने राज्य एवं केन्द्र सरकार की कई योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से किसानों को जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कृषि विज्ञान केन्द्र के अध्यक्ष सह वरीय कृषि वैज्ञानिक डॉ. दिव्यांशु शेखर ने किसानों को केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न परियोजनाओं एवं नवीन तकनीकों के बारे में बताया। प्रगतिशील किसानों में रतनपुर के प्रगतिशील युवा किसान रंजीत कुमार ठाकुर, सौरिया की मंजू देवी, नगर परिषद जाले के महंत बैठा एवं आबिद खान, अहियारी दक्ष...