हाजीपुर, जुलाई 4 -- हाजीपुर,एक प्रतिनिधि। स्थानीय हरिहरपुर स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र में गुरुवार से ग्रामीण युवाओं के लिए चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ.अनिल कुमार सिंह ने दी प्रज्वलित कर किया। ग्रामीण युवक-युवतियों के लिए फल सब्जी के मूल्य संवर्धन विषय पर आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान ने प्रशिक्षण में शामिल सभी प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि वर्त्तमान समय में उत्पादन के साथ मूल्य संवर्धन पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है, ताकि युवक अपना रोजगार स्थापित कर सकते हैं। उद्यान के वैज्ञानिक डॉ.जोनाह देखो ने मूल्य संवर्धन के लिए आम प्रभेद विषय में जानकारी दी। कृषि अभियंत्रण के कुमारी नम्रता ने आम के मूल्य संवर्धन उत्पाद विष...