गोपालगंज, सितम्बर 1 -- -पहले दिन प्रतिभागियों को प्राकृतिक खेती के महत्व और उद्देश्यों की दी गई जानकारी -मिट्टी की उर्वरता बनाए रखना और स्वास्थ्यप्रद भोजन प्रदान करना है मुख्य उद्देश्य गोपालगंज, नगर संवाददाता। जिले में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कृषि विज्ञान केंद्र,सिपाया में राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन के तहत 20 कृषि सखियों के लिए पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सोमवार से शुरू हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला कृषि पदाधिकारी ललन कुमार सुमन ने किया। इस अवसर पर उन्होंने प्राकृतिक खेती के महत्व, इसके उद्देश्यों और राष्ट्रीय मिशन की विस्तृत जानकारी प्रतिभागियों को दी। प्रशिक्षण सत्र में डॉ. अभिषेक राणा ने प्राकृतिक खेती के तकनीकी पहलुओं और लाभों पर विस्तार से चर्चा की। कहा कि प्राकृतिक खेती प्रकृति के नियमों के अनुसार खेती क...