चम्पावत, दिसम्बर 4 -- लोहाघाट। स्थानीय कृषि विज्ञान केंद्र में गुरुवार को बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में आगामी 5 दिसंबर को केंद्र परिसर में होने वाली जिला स्तरीय किसान बैठक की तैयारियों को लेकर विस्तृत मंत्रणा की गई। गुरुवार को कृषि विज्ञान केंद्र की वैज्ञानिक डा. रंजनी पंत ने बताया कि 5 दिसंबर को आयोजित होने वाली इस बैठक में चंपावत जिले भर के प्रगतिशील किसान बड़ी संख्या में शामिल होंगे। बैठक में कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन एवं अन्य संबंधित क्षेत्रों में नवीन तकनीकों, योजनाओं तथा किसानों की समस्याओं पर चर्चा की जाएगी। बैठक के सफल आयोजन के लिए केंद्र के सभी वैज्ञानिक एवं कर्मचारी जुट हुए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...