छपरा, सितम्बर 8 -- दाउदपुर(मांझी)। किसानों और कृषि सखियों को प्राकृतिक खेती की ओर प्रेरित करने के उद्देश्य से कृषि विज्ञान केन्द्र मांझी में पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम का उद्घाटन सोमवार को जिला कृषि पदाधिकारी मधुरेंद्र कुमार सिंह, कृषि विज्ञान केन्द्र मांझी के वरीय वैज्ञानिक व प्रधान डॉ. संजय कुमार राय, उद्यान विशेषज्ञ डॉ. जितेंद्र चंदोला, पौध संरक्षण विशेषज्ञ डॉ. जीर विनायक, कृषि अभियांत्रिकी विशेषज्ञ डॉ. सुषमा टम्टा, सहायक निदेशक (मृदा विज्ञान) बाबू चंद सिंह, डॉ. विजय कुमार एवं जिला क्षेत्रीय समन्वयक कृषि गौतम कुमार गोईंत ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर डॉ. संजय कुमार राय ने प्राकृतिक खेती के महत्व और इसके लाभों को विस्तार से बताया। जिला कृषि पदाधिकारी मधुरेंद्र कुमार सिंह ने प्रशिक्षण के महत्व पर प्...