मऊ, जनवरी 24 -- पहसा, हिन्दुस्तान संवाद। कृषि विज्ञान केंद्र, पिलखी में 27वीं वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक विश्वविद्यालय के निदेशक प्रसार डा.राम बटुक सिंह की अध्यक्षता में हुई। शुक्रवार को हुई बैठक में भाग लेने आए सभी अतिथियों ने केंद्र पर लगी हुई सभी इकाइयों का भ्रमण किया तथा उनकी सराहना की। साथ ही आगामी दिनों में बेहतर कार्य के लिए वैज्ञानिकों ने कार्य योजना प्रस्तुत की। बैठक के दौरान 26वीं सलाहकार समिति के मुख्य एजेंडों पर क्या प्रगति रही उस पर चर्चा की गई। साथ ही साथ केंद्र पर कार्यरत सभी योजनाओं और वैज्ञानिकों के कार्यकलापों की प्रगति प्रतिवेदन और आगामी कार्य योजना सभी संबंधित वैज्ञानिकों द्वारा प्रस्तुत की गई। अंत में सभी विभागों के आए हुए प्रतिनिधियों से सलाह मांगी गई। जिससे कि केंद्र बेहतर तरीके से आने वाले दिनों में कार्य कर स...