अंबेडकर नगर, अक्टूबर 12 -- भीटी। प्रधानमंत्री ने अन्नदाताओं के सम्मान, समृद्धि व राष्ट्र के निर्माण के 1100 से अधिक परियोजनाओं का लोकार्पण एवं उद्घाटन किया। कृषि विज्ञान केंद्र पाती में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का प्रसारण किया गया। बताया गया कि प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना एवं दलहन आत्मनिर्भर योजना के साथ ही 42000 हजार करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया है। कृषि विज्ञान केंद्र पर कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ राम जीत ने की। इस मौके पर मुख्य अतिथि भाजपा नेता एवं प्रगतिशील कृषक शत्रुघ्न सिंह, शस्य वैज्ञानिक डॉ राम गोपाल, पादप रोग वैज्ञानिक डॉ शिवम कुमार, प्रसार वैज्ञानिक डॉ रेखा के साथ कृषि विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...