घाटशिला, अगस्त 7 -- गालूडीह। दाडिसाई कृषि विज्ञान केन्द्र के नए वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ जयंत कुमार लाल बने। गुरुवार को पुर्व हेड वैज्ञानिक अमरेश कुमार पाण्डेय ने कार्यभार सौप दिया।इसके बाद उन्होंने कार्यालय का नियोजन किया लाइव की स्थिति से अवगत हुआ सभी वैज्ञानिकों से मिले क्षेत्री किसी विज्ञान केंद्र के निर्देशक सहित सभी वैज्ञानिकों से मिले सभी से सहयोग के साथ काम करने की बात कही और टीम और परिवार के सदस्य बनकर काम करेंगे । उन्होंने कहा कि किसानों के हित को देखते हुए कार्य किया जाएगा उन्होंने यह भी कहा कि किसने की आवासीय भवन की स्थिति जर्जर है इसलिए किसानों को ठहराव नहीं किया जा सकता है इसको लेकर उन्होंने जिला से मदद लेने की कोशिश पर काम करने की बात कही इसके साथ उन्होंने फंड आने पर और बेहतर कार्य होने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...