भभुआ, जून 10 -- मड़ुआ, ज्वार, बाजरा, सांवा, कोदो, मक्का, कांगनी, कोडकी की होगी खेती, कृषि विज्ञान केंद्र भी मोटे अनाज की करा रहा है खेती अधौरा के गांवों में नाबार्ड के सहयोग से होगी खेती, 300 किसान जुड़ेंगे मोटे अनाज को खाने से स्वास्थ्य को मिलनेवाले लाभ की देंगे जानकारी (पेज चार की फ्लायर खबर) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। जलवायु परिवर्तन के इस दौर में कृषि विज्ञान केंद्र अधौरा के किसानों से मोटे अनाज की खेती कराएगा। यह खेती नाबार्ड के सहयोग से लगभग 200 एकड़ में कराई जाएगी, जिससे करीब 300 किसान जुड़ेंगे। हालांकि मोटे अनाज की खेती करने का लक्ष्य अभी कृषि विभाग को नहीं मिल सका है। मोटे अनाज की खेती करने पर सरकार अनुदान भी दे रही है। कृषि वैज्ञानिक व विभाग के अधिकारी इस खेती को लेकिन, किसानों को प्रोत्साहित कर रहे हैं। इसके खाने से स्वास्थ्य को होन...