लातेहार, मई 10 -- बालूमाथ प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत कृषि विज्ञान केंद्र में शुक्रवार को 17वीं सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता डॉ रेखा सिन्हा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र के प्रधान एवं वरीय वैज्ञानिक महेश चंद्र जरई ने वर्ष 2024 के कार्यकर्मों को प्रदर्शित किया एवं आगामी वर्ष 2025 के कार्यक्रम को समिति को स्वीकृत हेतु पेश किया। डॉ अरविंद मिश्रा,डॉ एसपी कुमार,डॉ आरती विना इक्का एवं डॉ सुनीता कुमारी कमल ने अपने-अपने कार्यों की प्रगति को समिति के समक्ष प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के मौके पर डीडीएम नाबार्ड आत्मा लातेहार के उपनिदेशक सविता उरांव समाज प्रगति केंद्र चंदवा के प्रिंस,एफपीओ के सदस्य मुस्तकीम अंसारी तथा राज्य तकनीकी सलाह डॉ बीडीएस मुंडा ने अपने-अपने सुझाव प्रस्तुत किया। प्रगतिशील किसान विनोद चौध...