शाहजहांपुर, नवम्बर 20 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। कृषि विज्ञान केंद्र में वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें पिछले वर्ष की प्रगति की समीक्षा तथा अगले साल के कार्य योजना पर चर्चा हुई। बैठक में सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ के प्रोफेसर डॉ. मुकेश कुमार, प्रोफेसर डॉ. राजेंद्र सिंह एवं डॉ. एसके त्रिपाठी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में जिला पशुपालन, मत्स्य, उद्यान विभाग, इफको, तथा गंगा भूमि एफपीओ के प्रतिनिधियों ने भी सहभागिता की। केंद्र के प्रभारी डॉ. एनसी त्रिपाठी ने वार्षिक उपलब्धियों एवं आगामी कार्य योजना प्रस्तुत की। अन्य वैज्ञानिकों ने कृषि प्रसार, फसल सुरक्षा, उद्यान, गृह विज्ञान तथा कृषि अभियंत्रण से संबंधित प्रगति बताई। बैठक में प्राकृतिक खेती, विविधीकरण, मिलेट्स के प...