गुमला, दिसम्बर 5 -- गुमला, संवाददाता । जिले के विशुनपुर प्रखंड स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में शुक्रवार को विश्व मृदा स्वास्थ्य दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिले के नौ प्रखंडों से कुल 47 किसान और प्रशिक्षणार्थी शामिल हुए। मौके पर केंद्र के वैज्ञानिक सुनील कुमार ने प्रतिभागियों को मिट्टी के महत्व,संरक्षण और वैश्विक स्तर पर इस दिवस के इतिहास से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि स्वस्थ मिट्टी ही सुरक्षित भविष्य की नींव है। इसलिए मृदा संरक्षण हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है। कार्यक्रम के दौरान वैज्ञानिकों ने बताया कि विश्व मृदा दिवस हर वर्ष पांच दिसंबर को थाईलैंड के दिवंगत राजा भूमिबोल अदुल्यादेज के सम्मान में मनाया जाता है। संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 2013 में इसे आधिकारिक मान्यता दी थी और 2014 में पहली बार इसका औपचारिक आयोजन हुआ। मृद...