गया, जुलाई 8 -- फोटो कृषि विज्ञान केंद्र में पोषक वाटिका का बीज वितरण के बाद खड़ी महिलाएं व वैज्ञानिक एक संवाददाता, मानपुर/ कृषि विज्ञान केंद्र मानपुर में मंगलवार को कुपोषण कार्यक्रम के तहत सोंधी गांव की महिलाओं के बीच प्रधान वैज्ञानिक ई. मनोज कुमार राय ने बीज के किट का वितरण किया। वैज्ञानिक ने बताया कि विशेष कर महिलाओं एवं बच्चों में कुपोषण की समस्या को दूर करना है। इसके लिए स्थानीय स्तर पर पोषण युक्त फल व सब्जियों का उत्पादन कर संतुलित आहार सुनिश्चित करना है। घरेलू खाद्य सुरक्षा को बढ़ावा देना तथा रसायन मुक्त खेती को दिशा में उत्साहित करना है। प्रत्येक लाभार्थी के बीच मौसमी सब्जियां करेला, खीरा, कद्दू , नेनुआ, भिंडी, सिम, लौकी, टमाटर, व मिर्च इत्यादि के बीज दिए गए। बैज्ञानिक डॉ. मोनिका पटेल,डॉ. रश्मि प्रियदर्शी आदि कार्यक्रम में शामिल थ...