पूर्णिया, दिसम्बर 11 -- जलालगढ़, एक संवाददाता।कृषि विज्ञान केंद्र जलालगढ़ में चल रहे पांच दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण के तीसरे दिन मंगलवार को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। दिन की शुरुआत सुबह 7 बजे से 8 बजे तक योग शिविर के साथ हुई, जिसमें केंद्र के सभी वैज्ञानिक, कर्मी और लगभग 40 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया। मुख्य प्रशिक्षक के रूप में वरीय वैज्ञानिक डॉ. के.एम. सिंह ने योग के लाभ और उसके प्रभावों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नियमित योगाभ्यास से मन की शुद्धता, मानसिक शांति और शारीरिक शक्ति का विकास होता है, जिससे व्यक्ति स्वस्थ और निरोग रहता है। शिविर में प्रतिभागियों को कपालभाति, अनुलोम-विलोम, भद्रासन, वज्रासन, पवनमुक्तासन, मकरासन सहित शरीर के विभिन्न जोड़ो और अंगों के लिए आवश्यक आसनों का अभ्यास कराया गया। महिला...