पूर्णिया, नवम्बर 1 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। कृषि विज्ञान केंद्र जलालगढ़ में राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन किया गया। यह दिवस भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर प्रतिवर्ष मनाया जाता है। कार्यक्रम में वैज्ञानिकों, कर्मियों और किसानों ने देश की एकता, अखंडता और राष्ट्रीय एकजुटता बनाए रखने का संकल्प लिया। केंद्र के वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान डॉ. के. एम. सिंह ने उपस्थित सभी प्रतिभागियों वैज्ञानिकों, किसानों, कर्मियों और छात्रों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने स्वतंत्र भारत के प्रथम गृह मंत्री के रूप में 565 रियासतों का एकीकरण कर देश की नींव को मजबूत किया। आज उनका आदर्श हमें राष्ट्र निर्माण, आत्मनिर्भरता और सामाजिक समरसता की दिशा में प्रेरित करता है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस का उद्देश...