मऊ, अगस्त 28 -- पहसा। उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद, लखनऊ के उप महानिदेशक डा. परमेंद्र सिंह का आगमन बुधवार को कृषि विज्ञान केंद्र, पिलखी पर हुआ। केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डा.विनय सिंह ने उनका स्वागत पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर किया। उप महानिदेशक ने केंद्र पर चल रहे विभिन्न परियोजनाओं एवं ईकाईयों का अवलोकन किया तथा उनकी सराहना की। केंद्र द्वारा किए जा रहे बीज उत्पादन कार्यक्रम का भी भ्रमण किया। केंद्र के शैक्षणिक प्रक्षेत्र पर सात हेक्टेयर क्षेत्रफल में धान प्रजाति बीपी 5204 का बीज उत्पादन का कार्यक्रम किया जा रहा है। उन्होंने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए बताया कि इससे जनपद के किसानों के बीच उचित समय पर बीज उपलब्ध होने में सहायता होगी। साथ ही प्रक्षेत्र पर उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद (उपकार) वित्त पोषित एक प्रय...