किशनगंज, सितम्बर 8 -- किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि कृषि विज्ञान केंद्र, किशनगंज में सोमवार से प्राकृतिक खेती पर आधारित पांच दिवसीय कृषि सखी प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर जिले की विभिन्न पंचायतों से चयनित कृषि सखियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया । इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को प्राकृतिक खेती की अवधारणा एवं तकनीकों से सशक्त बनाना है, ताकि वे रासायनिक खेती पर निर्भरता घटाकर टिकाऊ और स्वास्थ्यवर्धक कृषि को बढ़ावा दे सकें। कार्यक्रम के अंतर्गत फसल प्रबंधन, पोषण-सम्पोषण, बागवानी, जैविक एवं प्राकृतिक खेती की पद्धति, पशुपालन, बीज उत्पादन तथा पोषण उद्यान जैसी विषयवस्तुओं पर विस्तार से जानकारी दी जा रही है । उद्घाटन सत्र में जिला कृषि पदाधिकारी, वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान, सहायक निदेशक (सस्य), सहायक निदेशक (रसायन), ...