बोकारो, जुलाई 5 -- पेटरवार। कृषि विज्ञान केन्द्र पेटरवार में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को किया गया। के वी के पेटरवार के इंजीनियर विनय कुमार ने क्षेत्र के किसानों को ड्रम सीडर मशीन के उपयोग और लाभों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस कार्यक्रम में 50 से अधिक किसान शामिल हुए। प्रशिक्षण के दौरान इंजीनियर विनय कुमार ने बताया कि ड्रम सीडर का उपयोग करने से किसानों को कई स्तर पर लाभ मिलता है। इसके अलावा ड्रम सीडर से बुआई करने पर प्रति हेक्टेयर मजदूरी लागत में 90 फीसदी तक की कमी आती है। उदाहरण के लिए, जहां परंपरागत तरीके से एक हेक्टेयर खेत की बुआई में लगभग 12 से 15 तक मजदूरी खर्च होती है, वहीं ड्रम सीडर से यही खर्च घटकर एक हजार रह जाता है। कहा कि उत्पादकता के संदर्भ में अनुसंधान के अनुसार ड्रम सीडर से बोई गई फसल में 10 स...