बोकारो, नवम्बर 18 -- पेटरवार। कृषि विज्ञान केंद्र पेटरवार में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार से शुरू किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ रंजय कुमार सिंह ने किसानों को पशुपालन के आधुनिक तरीकों और इसके महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पशुपालन किसानों के लिए आय का एक महत्वपूर्ण स्रोत है और इससे पोषण सुरक्षा के साथ-साथ रोजगार के अवसर भी बढ़ते हैं। कार्यक्रम में डॉ. सुशमा ललिता बाखला ने पशुओं के स्वास्थ्य, आहार प्रबंधन और नस्ल सुधार पर विशेष जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि नियमित टीकाकरण, संतुलित आहार और साफ-सुथरे आवास से पशुओं की उत्पादकता में वृद्धि होती है। सहयोगी रूपा रानी, रश्मि काल्डुलना और मोहम्मद जुनैद आलम ने किसानों को पशुपालन से जुड़े नवीन तकनीकों के बारे में अवगत कराया। इस अवसर पर...