लातेहार, नवम्बर 5 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि। कृषि विज्ञान केंद्र,बालूमाथ में बुधवार को दो दिवसीय खरीफ उन्मुखी प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। यह प्रशिक्षण केंद्रीय एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन केंद्र रांची द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी डॉ.राजीव कुमार,सीआईपीएमसी रांची कार्यालय के प्रमुख एवं वनस्पति संरक्षण अधिकारी अशोक कुमार एच.पी. तथा पौधा संरक्षण वैज्ञानिक डॉ. गोपाल कृष्ण ने संयुक्त रूप से किया। प्रशिक्षण के पहले दिन विशेषज्ञों ने किसानों को एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन की तकनीकों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस दौरान बीजोपचार की विधि,कीट प्रबंधन के व्यावहारिक, यांत्रिक एवं जैविक उपाय,रसायनों की खरीद एवं उपयोग के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों पर विशेष जोर दिया गया। किसानों को कीट प्रबंधन ...