बागपत, मार्च 4 -- कृषि विज्ञान केंद्र, बागपत में किण्वित जैविक खाद (एफ.ओ.एम.) परियोजना के तहत दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। प्रशिक्षु किसानों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। मुख्य अतिथि उप निदेशक पादप सुरक्षा अशोक यादव रहे। कार्यक्रम प्रभारी डॉ. विकास कुमार ने किसानों को जैविक खाद के उपयोग और लाभों की जानकारी दी। डॉ. शिवम सिंह ने पादप सुरक्षा, डॉ. अनंत कुमार ने उद्यान फसलों में जैविक खाद के लाभ, और गृह वैज्ञानिक अनिता यादव ने गृह वाटिका में इसके उपयोग व श्रीअन्न के फायदे बताए। केंद्र अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीकांत और मुख्य अतिथि ने किसानों को जैविक खेती अपनाने, मृदा जांच, बीज उपचार और कीट प्रबंधन पर जोर दिया। अंत में 25 प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...