बक्सर, दिसम्बर 17 -- बक्सर, हमारे संवाददाता। कृषि विज्ञान केंद्र में स्वच्छता ही सेवा अभियान चल रहा है। इस दौरान केवीके प्रांगण में पौधारोपण हुआ। इस दौरान सदर विधायक आनंद मिश्रा मौजूद थे। इस दौरान समेकित कृषि प्रणाली माडल, कस्टम हायरिंग सेंटर, जलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम, प्राकृतिक खेती मॉडल , जैविक खेती प्रदर्शन क्षेत्र , बीज उत्पादन प्रदर्शन प्रक्षेत्र, सीड प्रोसेसिंग प्लांट के बारे में अवगत कराया गया। कृषि विज्ञान केंद्र के कृषि वैज्ञानिक डॉ. देवकरन ने बताया कि प्रगतिशील कृषकों के लिए केंद्र परिसर एवं केंद्र के बाहर गांवों में रोजगार प्रशिक्षण दिया जाता है। वहीं कृषि वैज्ञानिक हरी गोविन्द ने सीड हब परियोजना तथा सहभागी कृषकों के माध्यम से बीज उत्पादन कार्यक्रम के विषय में विस्तृत जाकारी दी। इस अवसर पर आरिफ परवेज, रवि चटर्जी, राकेश मणि ...