कटिहार, फरवरी 25 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि कृषि विज्ञान केन्द्र में सोमवार को किसान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि की 19 वीं किस्त हस्तांतरण कार्यक्रम का भागलपुर से लाइव टेलीकास्ट भी किसानों के बीच प्रदर्शित किया गया। इस अवसर पर कृषि वैज्ञानिक डॉ सुशील कुमार सिंह ने समसामयिक फसल प्रबंधन विषय पर किसानों को जानकारी दी। कृषि वैज्ञानिक पंकज कुमार ने सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के संबंध में जानकारी दी। स्वर्ण प्रभा रेड्डी ने मिट्टी जांच के संबंध में जानकारी दी। बिसा के मनोज कुमार मीना ने उपस्थित किसानों को दीर्घ कालीन प्रत्यक्षण प्लॉट का भ्रमण कराया ।साथ ही जल जीवन हरियाली परियोजना के संबंध में किसानों को जानकारी दी। किसानों को किया गया सम्मानित इस अव...