भभुआ, फरवरी 24 -- किसानों को प्राकृतिक खेती, श्री अन्न, मृदा स्वास्थ्य की दी जानकारी जिले के पांच किसानों को मिला 'उत्कृष्ट किसान सम्मान पुरस्कार (पेज चार) अधौरा, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में सोमवार को किसान मेला सह कृषि प्रदर्शनी आयोजित हुई, जिसमें जिले के विभिन्न प्रखंडों के किसानों ने भाग लिया। केविके ने किसानों को जानकारी देने के लिए कृषि के विभिन्न तकनीक का प्रदर्शन किया। इस दौरान कृषक गोष्ठी भी आयोजित हुई, जिसमें किसानों को प्राकृतिक खेती, श्री अन्न, मृदा स्वास्थ्य आदि के ज्वलंत मुद्दों पर किसानों को जागरूक किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भागलपुर से किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी की गई। इस कार्यक्रम को लाइव टेलिकास्ट के माध्यम से दिखाया व सुनाया गया। इस योजना से हर तीन माह पर कि...