पूर्णिया, दिसम्बर 24 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। किसानों को सम्मान देने और नई सरकारी योजनाओं से जोड़ने के उद्देश्य से कृषि विज्ञान केंद्र जलालगढ़ में मंलवार को किसान सम्मान दिवस सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए 285 किसान महिला और पुरुषों की भागीदारी ने आयोजन को खास बना दिया। कार्यक्रम की शुरुआत किसानों के हित में समर्पित रहे पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह को याद करते हुए की गई। केंद्र के वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान डॉ. के. एम. सिंह ने कहा कि किसान देश की रीढ़ हैं और उनके सशक्तिकरण के बिना विकसित भारत की कल्पना अधूरी है। उन्होंने पंडित लाल बहादुर शास्त्री और स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के 'जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान' के संदेश को आज भी प्रासंगिक बताया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण विकसित ...