बागपत, जनवरी 14 -- बागपत। जिला कृषि विज्ञान केंद्र प्रभारी पर कृषि सखियों ने आरोप लगाते हुए डीएम से शिकायत की है। उनके द्वारा किए गए व्यवहार पर कार्रवाई करने की मांग की है। कृषि सखियों ने बताया कि कृषि विभाग की प्राकृतिक खेती योजना के तहत जिला कृषि विज्ञान केंद्र में उन्हें पांच दिवसीय प्रशिक्षण निर्धारित किया गया था। पांच से नौ जनवरी प्रशिक्षण चला। प्रशिक्षण के दौरान अत्यधिक ठंड पड़ रही थी। ठंड से बचाव के लिए अलाव जलाने का अनुरोध किया गया तो प्रभारी ने मना कर दिया। धूप में बैठकर जब भोजन कर रही थीं उसी समय उप कृषि निदेशक को शोरगुल करने की शिकायत की। आरोप लगाया कि प्रभारी स्वयं कृषि विज्ञान केंद्र में आयोजित बैठक, प्रशिक्षण, गोष्ठियों एवं किसान मेलों में अनुपस्थित रहते हैं। डीएम से जांच कराकर कार्रवाई की मांग की। इस संबंध में महिला आयोग में...