मुरादाबाद, अगस्त 2 -- रुस्तम नगर सहसपुर स्थित कृषि विज्ञान केंद्र का पीएम किसान उत्सव दिवस मनाया गया। जिसमें क्षेत्र के भारी तादात में किसानों ने हिस्सा लिया। इस बीच प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के हस्तानांतरण की 20वीं किस्त का बनारस से सीधा प्रसारण किया गया। शनिवार को कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त का स्थानांतरण किसानों के खाते में करते हुए उन्हें संबोधित भी किया। इसके साथ ही जिला पंचायत सदस्य विश्वास यादव ने किसानों के साथ भाजपा सरकार की नीतियां गिनाते हुए उन्हें संबोधित किया। कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी अधिकारी डॉक्टर हसन तनवीर ने सभी को धन्यवाद दिया। इस बीच कृषि पंडित रघुपत सिंह को याद कर दो मिनट का मौन भी धारण किया गया। कार्यक्रम में विकास गुप्ता, प्...