भभुआ, दिसम्बर 25 -- उन्नत फसल, आधुनिक कृषि तकनीक और बेहतर प्रबंधन विधियां बतायी केविके ने बीज, जैव खाद, कीटनाशी व खर-पतवारनाशी दवाएं दी गई है (पेज चार) अधौरा, एक संवाददाता। कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा राष्ट्रीय खाद्य तेल तिलहन मिशन के तहत रबी-तिलहन फसल का प्रत्यक्षण बुधवार को कराया गया, जिसमें सरसों फसल 250 हेक्टेयर में 630 किसानों और तीसी फसल का प्रत्यक्षण 50 हेक्टेयर में 152 किसानों को प्रत्यक्षण दिया गया। नोडल पदाधिकारी कृषि वैज्ञानिक डॉ. अमित कुमार सिंह थे। केंद्र के वरीय वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. सदानंद राय की देखरेख में 300 हेक्टेयर में हुई खेती का 300 हेक्टेयर में समूह प्रत्यक्षण कराया गया है। इस प्रत्यक्षण में किसानों को बीज, जैव उर्वरक, जैव कीटनाशी, खर-पतवारनाशी दवा केविके द्वारा उपलब्ध कराई गई। इस दौरान किसानों को नई फसल, आधुनिक क...