पूर्णिया, सितम्बर 24 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। कृषि विज्ञान केंद्रों के राष्ट्रीय फोरम जोरहाट (असम) के आह्वान पर तथा कृषि विज्ञान केंद्र इम्पलॉइज एसोसिएशन, बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के तत्वावधान में सोमवार को कृषि विज्ञान केंद्र जलालगढ़ में एक दिवसीय कलमबंद हड़ताल का आयोजन किया गया। हड़ताल में वैज्ञानिकों और कर्मचारियों ने अपनी कई मांगों को सामने रखा। उनका कहना है कि वैज्ञानिकों और कर्मचारियों को चिकित्सा भत्ता तथा राष्ट्रीय पेंशन योजना जैसी सुविधाएं बंद कर दी गई हैं। वहीं प्रमोशन भी वापस ले लिया गया है, जिससे कर्मचारियों में गहरा असंतोष है। वैज्ञानिकों ने कहा कि देशभर के 731 कृषि विज्ञान केंद्रों में से 90 प्रतिशत केंद्र गैर-आईसीएआर संस्थानों के अधीन हैं, जिन्हें मूलभूत सुविधाएं नहीं मिलतीं। जबकि 10 प्रतिशत केंद्र सीधे आईसीएआर के अधी...